NH 44 पर कंटेनर से टकराई मारुति वेन, दो की मौत, चार महिलाएं घायल

Amit Sengar
Published on -

डबरा,सलिल श्रीवास्तव। ग्वालियर झाँसी हाईवे एनएच 44 पर आज उस समय एक बड़ा हादसा (accident) हो गया जब देवताओं पर पूजन करने जा रहा है, एक परिवार हादसे का शिकार हुआ, हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायल महिलाएं हैं, जिनका ग्वालियर जेएच में इलाज जारी है।

यह भी पढ़े…मुंह मीठा करने वाली चॉकलेट का भी होता है दिन! इतिहास के बारे में जानें, महत्व

MP

आपको बता दें कि ग्वालियर के रहने वाले बल्लू सेन अपने परिवार के साथ भितरवार क्षेत्र के करियावटी ग्राम में स्थित किसी देवस्थान पर जा रहे थे, परिवार मारुति वैन में सवार होकर निकला और आंतरी थाना क्षेत्र के बझेरा गांव के पास एनएच 44 पर सड़क किनारे खड़े कंटेनर में उनकी गाड़ी टकरा गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि आगे की सीट पर बैठे प्रमोद सेन और बल्लू सेन की मौके पर ही मौत हो गई, और महिलाएं जिनकी गोद में छोटे-छोटे बच्चे भी थे गंभीर रूप से घायल हो गई।

NH 44 पर कंटेनर से टकराई मारुति वेन, दो की मौत, चार महिलाएं घायल

यह भी पढ़े…World Chocolate Day: डार्क चॉकलेट के हैरान करने वाले फायदे

घटना के बाद तत्काल चीख-पुकार मच गई, तो मौके पर पहुंचे राहगीरों ने तत्काल सभी को बड़ी मशक्कत के बाद मारुति वैन से बाहर निकाला देखा तो 2 लोगों बल्लू सेन निवासी ग्वालियर और प्रमोद सेन निवासी इंदरगढ़ की मौत हो चुकी थी, वही चार महिलाएं सुनीता सेन, पुष्पा सेन, नीता सेन सोनम सेन घायल हो गई, तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्वालियर जेएच में भर्ती कराया, वही शवों को पीएम के लिए भेज कर प्रकरण दर्ज कर लिया है, साथ ही कंटेनर को जप्त कर लिया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News