ग्वालियर । इस महीने के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले ग्वालियर व्यापार मेले की तैयारियां अंतिम चरणों में है। इस बार मेले की विशेषता ये है कि इसमें लगने वाले ऑटोमोबाइल सेक्टर में मर्सडीज,ऑडी और वॉल्वो जैसी महंगी गाड़ियाँ 50 प्रतिशत छूट के साथ मिलेंगी। इसे लेकर मेला प्राधिकरण तैयारी में जुटा है ।
शहरवासियों, व्यापारियों और राजनेताओं की मांग के बाद ग्वालियर व्यापार मेले में बिकने वाले वाहनों पर सरकार रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट दे रही है इसे लेकर ऑटोमोबाइल व्यापारी बहुत उत्साहित है। प्राधिकरण प्रयास में है कि मेले का शुभारम्भ 25 दिसंबर तक हो जाए और ऑटोमोबाइल सेक्टर भी 25 तक तैयार हो जाए। इस बार की विशेषता ये है कि इसमें मर्सडीज, ऑडी और वॉल्वो गाड़ियों के शोरूम भी बनेंगे। बड़ी बात ये है कि इन गाड़ियों के शोरूम ग्वालियर में नहीं है। इसलिए इसके डीलरों ने मेले में जगह मांगी है। प्राधिकरण के पदाधिकारियों की माने तो अब तक 30 ऑटोमोबाइल कारोबारियों ने शोरूम के लिए जगह ले ली है और 20 व्यापारियों ने शोरूम के लिए आवेदन किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार 50 से 55 शोरूम लगाये जा सकते हैं। ग्वालियर व्हीकल डीलर एसोसियेशन के मुताबिक इस बार छूट की घोषणा मेला शुरू होने से पहले हो गई है इसलिए व्यापार भी बढ़ेगा।