तुलाई में गड़बड़ी, दो कर्मचारियों के खिलाफ मंत्री ने दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश

minister-Instructions-to-action-against-the-two-employees

ग्वालियर / मुरैना । प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आज मुरैना कृषि उपज मंडी का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान किसानों की फसल तुलाई में गड़बड़ी करने वाले दों कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं उन्होंने समिति प्रबन्धक को निलंबित कर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने और नोडल अधिकारी की 2 वेतन बृद्धि रोकने के निर्देश कलेक्टर मुरैना को दिए है ।

खाद्य मंत्री श्री तोमर ने आज मुरैना प्रवास के दौरान कृषि उपज मंडी मुरैना का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कृषकों ने चर्चा में बताया कि कृषि उपज मंडी  के कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से 150 ग्राम अधिक के मान से सरसों की तुलाई की जाती है। इस पर मंत्री द्वारा गम्भीर नाराजगी व्यक्त करते हुए ।  संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News