ग्वालियर, अतुल सक्सेना। जिले के गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध के पास रहने वाली 14 साल की नाबालिग (Minor) लड़की ने तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म (Gang rape) का मामला दर्ज कराया है। खास बात ये है कि आरोपियों में एक नाबालिग (Minor) का फूफा भी शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी (Shivpuri) की रहने वाली 14 साल की एक नाबालिग (Minor) अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में वीरपुर बांध के पास आई थी। बीते दिनों उसके शिवपुरी में रहने वाले रिश्तेदार और दो अन्य लोग यहाँ आये, उसे बहला-फुसलाकर उस समय अगवा कर ले गए जब वह बाजार में दूध लेने गई थी। किसी तरह लड़की बदमाशों के कब्जे से छूटी और घर पहुंचने के बाद उसने 3 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म (Gang rape) की शिकायत दर्ज कराई। सीएसपी आत्माराम शर्मा ने बताया कि नाबालिग की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ पास्को एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में नाबालिग (Minor)का फूफा भी शामिल गई। लड़की का मेडिकल भी कराया है, न्यायालय के सामने बयान भी कराये गए हैं मामला गंभीर है, इसमें रंजिश की बात भी निकलकर सामने आ रही है।