ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम ग्वालियर आ रहे हैं। 28 नवम्बर को होने वाले मतदान को देखते हुए पीएम की सभा बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पीएम की सभा में ग्वालियर चम्बल संभाग की 20 विधानसभाओं के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। पीएम की सभा के लिए सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किये गए हैं।
ग्वालियर व्यापार मेल मैदान पर आज शाम प्रधानमंत्री 5:30 बजे ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना की 20 विधानसभाओं के प्रत्याशी और उनके समर्थकों को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम की सभा कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार करेगी जिसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।
प्रधानमंत्री की अगवानी केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर, महापौर विवेक शेजवलकर, राज्य निर्धन आयोग के अध्यक्ष बालेन्दु शुक्ल और पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह करेंगे। पीएम की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किये गए है। करीब 500 अधिकारी और जवान कार्यक्रम स्थल पर जबकि 2000 अन्य स्थानों पर निगरानी करेंगे। सभा स्थल के आसपास कॉलोनियां होने के चलते छतों पर से भी खास निगाह रखी जाएगी।