ग्वालियर, अतुल सक्सेना। चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होता है, कल 25 जून से शुरू हो रहे पंचायत चुनावों के लिए मतदान दलों (Polling Party) का पहुंचना भी शुरू हो गया। शहर से दूर ग्रामीण अंचल में मतदान कराने पहुंचे मतदान दलों के सदस्य उस समय आश्चर्य में पड़ गए जब उनका स्वागत पुष्पहार पहनाकर और तिलक लगाकर किया गया।
त्रि स्तरीय पंचायत चुनावों (MP Panchayat Election 2022) का पहला चरण कल 25 जून से शुरू हो रहा है। ग्वालियर जिले में 25 जून को पहले ही चरण में मतदान होगा , इसके लिए आज सुबह से मतदान दलों के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो गया था। मतदान से जुडी सामग्री लेकर मतदान दल जिला प्रशासन द्वारा अधिगृहीत की गई बसों से मतदान केंद्रों पर पहुंच गए।
ये भी पढ़ें – ठग ने WhatsApp नंबर के डीपी पर लगाई कुलपति की फोटो, प्रोफेसर्स से मांगा पैसा
मतदान दलों का आत्मीय स्वागत
मतदान दल में शामिल अधिकारी और कर्मचारी जैसे ही मतदान केन्द्र पहुंचे उनका वहां पर आत्मीय स्वागत हुआ। रोली-चंदन के टीके लगाकर और फूल मालाओं से मतदान दलों का बीएलओ एवं स्थानीय कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। बताया जा रहा है कि संभाग के सभी जिलों के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों का स्वागत संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना की पहल पर हुआ।
ये भी पढ़ें – MP पंचायत चुनाव: शनिवार को पहले चरण की वोटिंग, 52000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, वोटरों के लिए होंगे ये नियम
स्वागत से अभिभूत हुआ मतदान दल
ग्वालियर (Gwalior News) जिले की डबरा जनपद पंचायत के ग्राम महाराजपुर व लखनौती, शिवपुरी जिले की खनियाधाना जनपद पंचायत के ग्राम खिरकिट में जब मतदान दलों का अभिनंदन हुआ तो सभी कर्मचारी इस आत्मीयता से गदगद हो गए। मतदान दलों में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों का कहना था कि हम सब पूरी मुस्तैदी और मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न करायेंगे।
ये भी पढ़ें – Hermit को नहीं चाहिए आपकी जासूसी के लिए कोई Permit, गूगल ने Spyware को लेकर जारी की चेतावनी
आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए
मतदाता अच्छे वातावरण में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। इसके लिये राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत ग्वालियर सहित संभाग के सभी जिलों में आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाए गए हैं। आदर्श मतदान केन्द्रों के साथ-साथ अन्य सभी मतदान केन्द्रों पर छाया, पेयजल, शौचालय इत्यादि सहित अन्य बुनियादी सुविधाएँ जुटाई गई हैं। ग्वालियर जिले के आरोली सहित अन्य ग्रामों में आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।