ग्वालियर । शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर स्थित एक मार्केट में चोरी की नीयत से घुसे चोर ने मार्केट में मौजूद चौकीदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। लेकिन इस चोर की हरकत एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिस आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार तारागंज निवासी मोतीलाल चौरसिया पिछले आठ साल से महाराज बाड़े के पास बनी पंडित गुलाब मार्केट में चौकीदारी का काम करता था रविवार की रात 2 बजे एक अज्ञात चोर चोरी के इरादे से मार्केट के अंदर घुस आया जब चोर की आहट चौकीदार ने सुनी तभी चोर ने धारदार हथियार से चौकीदार पर हमला बोल दिया और मार्केट की दुकानों के ताले चटका कर चोरी कर भाग निकला। घटना की जानकारी सोमवार को सुबह उस समय मिली जब मार्केट के दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो वह चौकीदार को नीचे पड़ा देख चौकीदार के घर वालों को सूचना कर दी । सूचना पर चौकीदार के परिवार वाले मौके पर जा पहुंचे उसे नीचे उल्टा पड़ा देख परिवार के लोगों ने चौकीदार को उठाया तो वहां उसके खून निकल रहा था और चौकीदार की मौत हो चुकी थी जिस पर परिवार के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना कर दी वहीं हत्या की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जा पहुंचा। जांच पड़ताल में चोर मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे में आते जाते कैद हो गया लेकिन उसके बाद चोर ने सारे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए जिससे उसकी पहचान ना हो सके। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज चौकीदार केे शव को पीएम के लिए रवाना कर दिया है और चोर की तलाश शुरू कर दी है।