लॉकडाउन में ठगी का नया तरीका, फल सब्जी लेकर कहता पैसे चौकी पर आकर लेना, गिरफ्तार

ग्वालियर। अतुल सक्सेना| शहर की कोतवाली थाना पक्ष ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जो सब्जी और फल वालों को सब्जी फल लेकर कहता कि पैसे पुलिस चौकी से आकर ले जाना और गायब हो जाता। लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली थाने के एएसआई कल्याण सिंह के मुताबिक महाराजबाड़ा क्षेत्र के बाजारों से शिकायत मिल रही थी कि लॉक डाउन के बाद से करीब दो महीने से एक युवक फौजी कलर की बनियान पहनकर निकलता है और फल एवं सब्जी वालों से चार पांच किलो सामान लेकर पैसे नहीं देता। जब ठेले वाले पैसे मांगते हैं तो कहता है बाड़ा चौकी से ले जाना लेकिन जब गरीब ठेले वाला चौकी पर पहुँचता है तो ये मिलता नहीं था। शिकायत के बाद पुलिस ने हुलिये के आधार पर तलाश शुरू की तो युवक पकड़ में आ गया। युवक का नाम रोहित सिंह राजावत है और वो महाराज बाड़े के पास स्थित चावड़ी बाजार का रहने वाला है। पूछताछ में उसने एक फल वाले से बिना पैसे दिये फल लेने के बात स्वीकार की है हालांकि पुलिस का कहना है कि करीब 8 से 10 सब्जी और फल वाले ऐसे है जिनके साथ रोहित ने ठगी की है। पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पता लगा रही है कि इसके पास फौज जैसी वर्दी कहाँ से आई और गरीब फल और सब्जी वालों को ठगने का आईडिया इसे दिमाग में कहाँ से आया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News