Gwalior News : एक ओर जहां शिवराज सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है वहीं सिविल सर्विसेस में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन (Gwalior District Administration) ने एक अच्छी पहल की है, फ्री कोचिंग दिसंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित शुरू होगी ।
ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Gwalior Collector Kaushalendra Vikram Singh) की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज दिसंबर में श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान कॉलेज ग्वालियर पर आयोजित की जाएगी।
एसडीएम यूनुस कुर्रेशी ने बताया कि निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के रजिस्ट्रेशन पिछले तीन दिनों से चल रहे है इसमें अभी तक 235 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, रजिस्ट्रेशन के लिए कल 29 नवम्बर अंतिम तारीख निर्धारित की गई है , कोचिंग संभवतः दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी, क्लासेस सुबह 8 बजे से 10 बजे तक लगेंगी।
जो स्टूडेंट्स सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे हैं और UPSC, MPPSC की प्रिप्रेशन में कहीं कठिनाई महसूस करते हैं तो ग्वालियर जिला प्रशासन की ये निःशुल्क कोचिंग उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है, वे मंगलवार29 नवंबर तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान कॉलेज पहुंचकर सुबह रजिस्ट्रेशन 8 बजे से 10 बजे के बीच रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एसडीएम कुर्रेशी ने बताया कि पंजीयन अधिक होने पर टेस्ट रखा जाएगा।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट