फ्री कोचिंग रजिस्ट्रेशन के लिए एक दिन शेष, दिसंबर में शुरू हो रही UPSC, MPPSC क्लासेज

Atul Saxena
Updated on -

Gwalior News : एक ओर जहां शिवराज सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है वहीं सिविल सर्विसेस में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन (Gwalior District Administration) ने एक अच्छी पहल की है, फ्री कोचिंग दिसंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित शुरू होगी ।

ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Gwalior Collector Kaushalendra Vikram Singh) की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज दिसंबर में श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान कॉलेज ग्वालियर पर आयोजित की जाएगी।

एसडीएम यूनुस कुर्रेशी ने बताया कि निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के रजिस्ट्रेशन पिछले तीन दिनों से चल रहे है इसमें  अभी तक 235 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, रजिस्ट्रेशन के लिए कल 29 नवम्बर अंतिम तारीख निर्धारित की गई है , कोचिंग संभवतः दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी, क्लासेस सुबह 8 बजे से 10 बजे तक लगेंगी।

जो स्टूडेंट्स सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे हैं और UPSC, MPPSC की प्रिप्रेशन में कहीं कठिनाई महसूस करते हैं तो ग्वालियर जिला प्रशासन की ये निःशुल्क कोचिंग उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है, वे मंगलवार29 नवंबर तक  श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान कॉलेज पहुंचकर सुबह रजिस्ट्रेशन 8 बजे से 10 बजे के बीच रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एसडीएम कुर्रेशी ने बताया कि पंजीयन अधिक होने पर टेस्ट रखा जाएगा।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News