Gwalior News : दूसरों की समस्याओं को सुलझाने वाली एक शासकीय महिला कर्मचारी ही न्याय की गुहार लेकर पुलिस थाने पहुंची है, पीड़िता पटवारी है और दहेज़ प्रताड़ना की शिकार है, इतना ही नहीं उसे ससुरालियों ने घर से इसलिए निकाल दिया कि उसकी दूसरी संतान भी बेटी हुई, पुलिस ने महिला पटवारी की शिकायत पर उसके पति, सास, ससुर और देवर पर दहेज़ प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में रहने वाली रिचा नामक महिला की शादी दतिया निवासी गौरव दुबे से 31 जनवरी 2013 को पूरे धार्मिक रीतिरिवाज के साथ हुई थी, रिचा पहले से ही शासकीय सेवा की तैयारी कर रही थी जो ससुराल में भी जारी रही, इसी दौरान 24 अक्टूबर को रिचा ने बेटी को जन्म दिया।
2014 में पटवारी भर्ती में हुआ चयन
शिकायत में रिचा ने कहा कि बेटी हुई तो ससुरालियों का मुंह बन गया मुझे घर ले जाने से इंकार करने लगे, अस्पताल का खर्च मेरे पिता ने उठाया और फिर एक रिश्तेदार से उधार लेकर 1 लाख रुपये ससुरालियों को दिय इताब वे मुझे ससुराल लेकर गए। यहाँ तब सब ठीक था, इसी दौरान 2014 में रिचा का चयन पटवारी भर्ती परीक्षा में हो गया उसे ग्वालियर में पोस्टिंग मिली।
दूसरी बेटी के जन्म के बाद बढ़ गई प्रताड़ना
रिचा दतिया ग्वालियर अप डाउन करने लगी, ससुराल में नौकरी को लेकर भी विवाद शुरू हो गया, घर वाले उसकी सेलरी अपने पास रखने लगे। इसी दरमियाँ रिचा फिर गर्भवती हुई और 13 जुलाई 2017 को उसने दूसरी बेटी को जन्म दिया तो जैसे ससुरालियों पर मातम छा गया , उन्होंने ताने मारने शुरू कर दिए कि बेटी पैदा करने से तो अच्छा था तू मर जाती अब हमारा वंश कैसे आगे चलेगा?
ससुरालियों ने मांगा दहेज़ , नहीं मिला तो घर से निकाला
शिकायत में रिचा ने कहा कि दूसरी बेटी होने के बाद प्रताड़ना और बढ़ गई, वे दहेज़ लाने के लिए परेशान करने लगे पिता का 2021 में निधन हो गया लेकिन ससुराली 15 लाख लाने की डिमांड करने लगे, पति गौरव तलाक देने की धमकी देने लगे , ससुराल वालों का कहना था अपने मायके से बेटियों के नाम 10-10 की FD करवा कर ला तभी तुम्हें ठीक से रखेंगे और ये कहकर घर से निकाल दिया।
पुलिस ने पति, सास, ससुर और देवर पर दर्ज किया मुकदमा
रिचा ने ग्वालियर में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है, टी आई दीप्ती चौहान ने बताया कि महिला पटवारी की शिकायत पर पति गौरव दुबे, सास आशा दुबे, ससुर राजेंद्र दुबे और देवर सौरभ दुबे पर मामला दर्ज किया गया है, हालाँकि आरोपियों की पहले काउंसलिंग भी की गई है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, फिलहाल आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट