ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस के सामने उसके ही विभाग के कर्मचारी द्वारा दुष्कर्म (Rape)किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस (Gwalior Police) ने एक महिला की शिकायत पर सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज (Rape case registered against police constable) कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है।
गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत की कि पुलिस के सिपाही ने उससे दोस्ती की, प्यार का इजहार किया, दो साल से हम रिलेशनशिप में हैं , सिपाही ने इस दौरान उसके साथ कई बार उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध भी बनाये, जब उसने शादी के लिए कहा तो भरोसा दिया बाद में इंकार कर दिया।
ये भी पढ़ें – शिवराज के मंत्री का दावा, इस वरिष्ठ कांग्रेस नेता के ऑफिस में रची गई सिंधिया को हराने की साजिश
महिला ने कहा कि सिपाही ने उसे धमकी भी दी कि वो पुलिस वाला है उसके खिलाफ एफआईआर भी नहीं होगी। उसने पुलिस को बताया कि घटना जून 2020 से 22 अप्रैल 2022 के बीच की है। एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि महिला की शिकायत पर सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है, सिपाही नव आरक्षक है वो ग्वालियर पुलिस लाइन में पदस्थ है। उसकी तलाश की जा रही है।