स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 8 लड़कियों सहित 13 गिरफ्तार

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक स्पा सेंटर पर छापा (Police Raid On Spa Center) मारकर वहां से 8 लड़कियां और तीन लड़कों को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक लड़के आपत्तिजनक स्थिति में थे, पुलिस को शिकायत मिली थी कि स्पा सेंटर के नाम पर यहाँ देह व्यापार का अड्डा (Prostitution at the Spa Center) चलाया जा रहा है। पुलिस (Gwalior News) ने स्पा सेंटर से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। पुलिस को मानव तस्करी (Human Trafficking) की भी आशंका दिखाई दे रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के अलग अलग क्षेत्र में होटल और स्पा सेंटर में गैरकानूनी तरीके से काम हो रहा है। पुलिस ने अलग अलग जगह छापामार कार्यवाही की। विश्व विद्यालय थाना पुलिस जब सिटी सेंटर क्षेत्र के पटेल नगर स्थित कुबेर प्लाजा में रेनबो ब्यूटी हब, स्पा एन्ड सलून पर पहुंची तो उसे वहां बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियां मिले ।

ये भी पढ़ें – हिन्दू महासभा नेता का वीडियो जारी, कहा इस वर्ग विशेष से नहीं मांगेंगे वोट

एडिशनल एसपी मृगाखी डेका (IPS) ने बताया कि छापे के दौरान पुलिस लड़के आपत्तिजनक स्थिति में मिले , यहाँ से आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस को मिली, 8 लड़कियां यहाँ मिली है। सभी को पुलिस थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने स्पा संचालक ऋषि नामक व्यक्ति और उसके यहाँ काम करने वाले एक अन्य को भी पकड़ा है।

ये भी पढ़ें – Indian Railways चला रहा 8 मानसून स्पेशल ट्रेन, IRCTC पर देखें पूरी डिटेल

जानकारी के अनुसार जो 8 लड़किया स्पा सेंटर पर मिली है वो नार्थ ईस्ट के अलग अलग राज्यों की हैं पुलिस को आशंका है कि कहीं मानव तस्करी से जुड़ा कोई मामला तो नहीं है।  उधर स्पा सेंटर के संचालक इसे फॅमिली स्पा सेंटर बताता रहा लेकिन आपत्तिजनक अवस्था में मिले लड़के और आपत्तिजनक सामग्री के सवाल पर पुलिस को जवाब नहीं दे सका।

ये भी पढ़ें – MPPEB : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, 3000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, जाने बड़ी अपडेट

स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 8 लड़कियों सहित 13 गिरफ्तार


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News