11 जून शनिवार से शुरू होगा नामांकन पत्र भरने का सिलसिला, ऐसी रहेगी व्यवस्था

Atul Saxena
Updated on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। नगरीय निकाय चुनावों (MP Urban Body Elections 2022) के लिए नामांकन पत्र (Nomination Form) भरने के सिलसिला शनिवार 11 जून 2022 से शुरू होगा। ग्वालियर (Gwalior News) में भी जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में नाम निर्देशन- पत्र लेने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ऐसा है कार्यक्रम 

निर्वाचन की सूचना, सीटों के आरक्षण की सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन तथा नामांकन पत्र लेने का कार्य 11 जून को सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। नामांकन पत्र लेने की अंतिम तारीख 18 जून (दोपहर 3 बजे तक) है। नामांकन पत्र की स्क्रूटनी 20 जून को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून (दोपहर 3 बजे तक) है। इसी दिन अभ्यार्थियों को निर्वाचन प्रतीकों (चुनाव चिन्ह) का आवंटन होगा।

ग्वालियर नगर निगम के लिए यहाँ लिए जायेंगे नामांकन पत्र

महापौर पद के लिये कलेक्ट्रेट में भू-तल स्थित कक्ष क्र.-101 कलेक्ट्रेट न्यायालय में नामांकन पत्र प्राप्त किए जायेंगे। पार्षद पद के लिये वार्ड-1 से वार्ड-11 तक कलेक्ट्रेट के प्रथम तल स्थित कक्ष क्र.-208, वार्ड-12 से 22 तक कलेक्ट्रेट के भू-तल स्थित कक्ष क्र.-109, वार्ड 23 से 33 तक कलेक्ट्रेट के भू-तल स्थित कक्ष क्र.-108, वार्ड 34 से 44 तक कलेक्ट्रेट के प्रथम तल स्थित कक्ष क्र.-214, वार्ड-45 से 55 तक कलेक्ट्रेट के प्रथम तल स्थित कक्ष क्र.-209 एवं वार्ड 56 से 66 तक पार्षद पद के अभ्यर्थियों से कलेक्ट्रेट के भू-तल पर स्थित कक्ष क्र.-107 में संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किए जायेंगे।

ये भी पढ़ें – Dabra News : डबरा सिटी पुलिस की फास्ट ट्रैक कार्यवाही, 4 घंटे में खोज निकाला चोरी हुआ ट्रैक्टर

जिले के अन्य नगरीय निकायों में यहाँ जमा होंगे नामांकन पत्र

पार्षद पद के लिए नगर पालिका डबरा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय डबरा, नगर परिषद पिछोर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय पिछोर, बिलौआ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय बिलौआ, भितरवार में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भितरवार, आंतरी में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय आंतरी एवं नगर परिषद मोहना में पार्षद पद के लिये नामांकन पत्र प्राप्त करने का काम होगा।

निक्षेप राशि

नामांकन पत्र के साथ अभ्यर्थी को निक्षेप राशि भी जमा करनी होगी। महापौर के लिए 20 हजार, नगरपालिक निगम के पार्षद के लिए 5 हजार, नगरपालिका परिषद् के लिए 3 हजार और नगर परिषद के पार्षद के लिए एक हजार रुपये  की निक्षेप राशि निर्धारित है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा़ वर्ग एवं महिला अभ्यर्थी के मामले में निर्धारित निक्षेप राशि की आधी राशि जमा करनी होगी।

ये भी पढ़ें – MP News : नाम के साथ SSP नहीं लिख सकेंगे पुलिस अधिकारी, आदेश जारी

देना होगा शपथ पत्र 

नामांकन पत्र के साथ अभ्यर्थी को निर्धारित प्रारूप में शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा। शपथ-पत्र में अभ्यर्थी के आपराधिक रिकार्ड, आस्तियों, दायित्वों तथा शैक्षणिक अर्हता की घोषणा होगी। रिटर्निग आफिसर द्वारा इस जानकारी का सार्वजनिक प्रदर्शन कार्यालय के सूचना पटल पर किया जायेगा। नगरीय निकाय निर्वाचन में ”नोटा” (इनमें से कोई नहीं) का विकल्प उपलब्ध होगा। रिटर्निग आफिसर के कक्ष में नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जाने के दौरान अभ्यर्थी के साथ अधिकतम 3 व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे।

ऑनलाइन भी भरे जा सकेंगे

नगरीय निकायों के अभ्यर्थियों को नामांकन पत्र जमा करने के लिए ऑनलाइन की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। अभ्यर्थी स्वयं लेपटॉप-डेस्कटॉप या सायबर कैफे, एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क अथवा लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से अपना नामांकन पत्र भर सकता है। ऑनलाइन भरे गए नामांकन पत्र की हार्ड कापी निर्धारित समयावधि में रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें – MP News : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, राज्य सरकार ने जारी किया ये नया आदेश

आरक्षित वर्ग के पदों के अभ्यर्थियों को देना होगा जाति प्रमाण-पत्र

अभ्यर्थी के लिए नामांकन पत्र में संगत स्थान पर अपनी जाति/वर्ग का स्पष्ट उल्लेख करना आवश्यक है। आरक्षित पद से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी से यह अपेक्षा रहेगी कि वे नामांकन पत्र के साथ मध्य प्रदेश शासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी शासन के निर्धारित विहित प्ररूप में जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करें। मध्य प्रदेश शासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत न करने वाले अभ्यर्थी का (आरक्षित वर्ग का सदस्य नहीं होने की स्थिति में) नाम निर्देशन-पत्र निरस्त किया जा सकेगा।

मतदान की तारीख 

प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई और दूसरे चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News