Gwalior News : ग्वालियर नगर निगम के कर्मचारी इस समय सभी तरह की कर वसूली कर रहे हैं, नगर निगम कमिशनर ने जल कर संपत्ति कर सहित अन्य टैक्स लक्ष्य के अनुरूप वसूलने के निर्देश दिए है लेकिन समीक्षा के दौरान 11 कर संग्रहक ऐसे सामने आये जिनकी वसूली लक्ष्य से कम थी जिस पर कमिश्नर ने उनका 5-5 दिन का वेतन काट दिया।
सम्पत्ति कर वसूली में 11 कर संग्रहकों की लापरवाही
ग्वालियर नगर निगम उपायुक्त एपीएस भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त हर्ष सिंह ने संपत्तिकर वसूली की समीक्षा के दौरान प्रतिदिन एक करोड़ रुपए की वसूली करने के निर्देश दिए थे। लेकिन बहुत से कर संग्रहकों में इसमें लापरवाही दिखाई जिस कारण वसूली लक्ष्य से कम रह गई।
इन 11 कर संग्रहकों का वेतन काटा
इससे नाराज होकर कमिशनर के निर्देश पर एक्शन लिया गया है और पिछले चार दिवस में संपत्तिकर वसूली में लापरवाही करने वाले कर संग्रहको राम गोविंद पाल, करण टॉक, अशोक कुशवाहा, देवेंद्र दंगरोलिया, के के राठौर, शैलेंद्र कौरव, रामेंद्र गुर्जर, वीरेंद्र कुशवाहा, आभा देशमुख, आनंद यादव एवं साहिर मोहम्मद का पांच दिवस का वेतन काटा गया। इसके साथ ही ने चेतावनी दी गई कि यदि उनके द्वारा निरंतर कर वसूली में लापरवाही बरती गई तो कड़ी कार्रवाई होगी।