ग्वालियर, अतुल सक्सेना। “हर घर तिरंगा” अभियान (Har Ghar Tricolor Campaign) के तहत “तिरंगे” को घर, प्रतिष्ठान, दुकान, संस्थान, चौराहों, गली, मोहल्लों, भवनों, किलों सहित राष्ट्रीय स्मारकों पर फहराया गया। इसका परिणाम ये रहा कि पूरे अभियान के दौरान देश, प्रदेश सहित ग्वालियर देशभक्ति के रंग में रंगा तिरंगामय दिखाई दिया। इस अभियान को लेकर अब ग्वालियर प्रशासन (Gwalior District Administration) ने जनता से एक अपील की है।
आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे देश ने भारत सरकार के आह्वान पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान में हिस्सा लिया। ग्वालियर शहर के लोगों ने भी इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और घर, प्रतिष्ठान, दुकान, संस्थान, चौराहों, गली, मोहल्लों, भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। तिरंगा यात्रायें निकाली। स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किये गए।
ग्वालियर नगर निगम ने भी अभियान के तहत ग्वालियर शहर में 2,60,000 राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया। अब नगर निगम प्रशासन ने तिरंगे को लेकर शहरवासियों से एक अपील (Gwalior administration’s appeal regarding tricolor) की है। नगर निगम ग्वालियर के एडिशनल कमिश्नर मुकुल गुप्ता द्वारा जारी अपील (Gwalior Municipal Corporation Administration) को नगर निगम प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है जिससे अधिक से अधिक लोगों तक ये पहुंचे।
ये भी पढ़ें – Gwalior में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने किया ध्वजारोहण, बच्चों ने दी आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
अपील में कहा गया है कि जो तिरंगे वितरित किये गए हैं उसमें से कुछ राष्ट्रीय ध्वज सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाए गए हैं। संभव है कि उनमें से कुछ राष्ट्रीय ध्वज हवा या पानी के कारण जमीन पर गिर जाए। आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि यदि ऐसी किसी प्रकार की स्थिति होती है तो तत्काल जिला प्रशासन / निगम प्रशासन को सूचित करें एवं साथ ही उक्त राष्ट्रीय ध्वज को तत्काल सम्मान के साथ में उठाकर अपने पास रख लें अथवा नगर निगम के जोन कार्यालय में जमा कराएं। यह देश के नागरिक रूप में आपका परम कर्तव्य है कि किसी भी प्रकार से अपने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नहीं होने दें।
ये भी पढ़ें – लाखों कर्मचारियों को सीएम का बड़ा तोहफा, मिलेगा नए वेतनमान का एरियर, बढ़ेगी सैलरी, अनुदान में भी वृद्धि
गौरतलब है कि हर घर अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की अपील भी की है कि राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय झंडा संहिता (national flag code) का पालन अवश्य करें, तिरंगे के गौरव में कोई कमी नहीं आनी चाहिए, अपील में ये भी कहा गया है घर से लेकर जहाँ कहीं भी तिरंगा फहराया गया है उसे 15 अगस्त को सूर्यास्त के समय तक सम्मान के साथ उतारकर सुरक्षित रख लें।