ग्वालियर/भितरवार।
भितरवार अनुभाग के ग्राम करियावटी में इन दिनों ग्रामवासी रेत माफियाओं का दंश झेल रहे हैं। ग्राम करिया वटी से धूमेश्वर जाने वाली रास्ते को रेत माफियाओं ने दलदल बना दिया है। दरअसल भितरवार रोड से धूमेश्वर जाने वाले रास्ते पर ग्राम करिया वटी में आधा किलो मीटर रास्ते को रेत माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से संचालित हो रहे रेत उत्खनन एवं रेत परिवहन को लेकर ग्रामवासी हर संभव प्रयास कर रहे हैं और अधिकारियों से भी शिकायत कर रहे हैं लेकिन कहते हैं कि पैसे की चमक सब को फीका कर देती है इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों रेत से भरे अवैध ट्रक निकल रहे हैं जिसकी वसूली रेत माफियाओं से भितरवार प्रशासन को पहुंच रही है यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों की समस्या को हल करने वाला कोई नहीं है आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस तरह से करें रोटी गांव में आम रास्ते पर दलदल बना हुआ है जिसमें से धूमेश्वर दर्शन करने वाले लोगों के साथ-साथ शिवपुरी क्षेत्र में जाने वाले लोग भी इस दलदल भरे रास्ते से निकल रहे हैं कभी-कभी तो इसमें लोग गिर भी जाते हैं लेकिन प्रशासन को क्या सब अपनी अपनी तिजोरियां भरने में लगे हुए हैं किसी को कोई मतलब नहीं इसके अलावा बीते दिनों जनपद अध्यक्ष अनीता मोती सिंह रावत द्वारा भी इस अवैध खदान को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की गई थी और रेत माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ा गया था जिसके एवज में एसपी ग्वालियर आईजी ग्वालियर भितरवार एसडीएम आदि को आवेदन देकर अवैध खदान पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाया गया था लेकिन अब क्या हुआ है की कार्रवाई रुक गई या ठंडे बस्ते में चली गई।