ग्वालियर,, अतुल सक्सेना। तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को ग्वालियर आये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) रात को बंगाली समाज की दुर्गा पूजा (Durga Puja Of Bengali Society) में शामिल हुए। उन्होंने मां दुर्गा से देश और प्रदेश से कोरोना के सफाये की कामना की
हर साल की तरह इस साल भी ज्योतिरादित्य सिंधिया बंगाली समाज की दुर्गा पूजा में शामिल होने आये। सिंधिया के साथ उनके पुत्र महा आर्यमन सिंधिया भी थे। मानस भवन में आयोजित दुर्गा उत्सव में पहुंचकर सिंधिया ने मन दुर्गा की पूजा अर्चना की और लोगों को नवमी और दशहरे की शुभकामनायें दी।
ये भी पढ़ें – सिंधिया ने देखा “ग्वालियर टूरिज्म प्लान प्रजेंटेशन”, देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने पर फोकस
उन्होंने कहा कि मैंने दुर्गा मां से प्रार्थना की है कि देश से कोरोना का सफाया हो जाये और देश और प्रदेश वापस प्रगति के पथ पर चल पड़े।