सिंधिया ने देखा “ग्वालियर टूरिज्म प्लान प्रजेंटेशन”, देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने पर फोकस

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये तैयार किए गए ग्वालियर टूरिज्म प्लान का गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रजेंटेशन (Gwalior Tourism Plan Presentation) देखा और विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर ग्वालियर के पर्यटन को उभारने के लिए टूरिज्म प्लान को इस प्रकार से अंतिम रूप दें जिससे देश-विदेश के पर्यटक (Domestic And Foreign Tourists) आकर्षित हों। प्रजेंटेशन देखने के बाद श्री सिंधिया ने  ग्वालियर के टूरिज्म प्लान को अंतिम रूप देने के लिये आठ बिंदु बताए हैं। इसके आधार पर अगले एक महीने के अंदर टूरिज्म प्लान को अंतिम रूप देने के निर्देश उन्होंने कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त व स्मार्ट सिटी की सीईओ को दिए हैं।

ग्वालियर टूरिज्म प्लान प्रजेंटेशन के दौरान मौजूद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल व साडा के पूर्व अध्यक्ष राकेश जादौन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ग्वालियर टूरिज्म को लेकर उपयोगी सुझाव दिए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....