ग्वालियर। कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया ने ग्वालियर मेले में सबको चौंका दिया । दोस्तों के साथ मेला घूमते हुए उन्होंने ना सिर्फ भटूरे बनाए बल्कि निशानेबाजी पर हाथ आजमाते हुए सटीक निशाना लगाकर मोमबत्ती बुझा दी।
“युवराज” महाआर्यमन सिंधिया को ग्वालियर व्यापार मेले में देखकर मेला सैलानी चौंक गए। प्राधिकरण के। पदाधिकारियों को जब “युवराज” की मौजूदगी की पता चला तो अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल , उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने “युवराज” और उनके दोस्तों को मेले की सैर कराई । “युवराज” और उनके दोस्तों ने झूलों का आनंद लिया और मेले की खूबसूरती की खूब तारीफ की। आश्चर्य उस समय हुआ जब “युवराज” छोले भटूरे के ठेले पर जाकर रुक गए। ठेले वाले ने उन्हें छोले भटूरे चखाए तो उन्होंने खुद बनाने की इच्छा जताई । “युवराज” ने हाथ में मैदे की लोई लेकर सुन्दर गोल भटूरा ना सिर्फ बनाया बल्कि उसे खुद तला भी। उसके बाद एक भटूरा ठेले वाले ने बनाया। खास बात ये रही कि “युवराज” ने अपने हाथ से बना भटूरा मेला उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल को खाने के लिए दिया और खुद ठेले वाले का तला भटूरा खाया। खाने के बाद डॉ अग्रवाल इसकी तारीफ किये बिना नहीं रह सके। इसके बाद “युवराज” महाआर्यमन सिंधिया निशानेबाजी पर हाथ आजमाने के लिए रुक गए। उन्होंने पूछा कहाँ निशाना लगाना है तो आवाज आई मोमबत्ती की लौ बुझा दीजिये । “युवराज” ने गोली चलाई और न सिर्फ मोमबत्ती की लौ बुझ गई बल्कि उसके पीछे लगा फुकना भी फूट गया। उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल में एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि “युवराज” हर मामले में परफेक्ट थे उन्होंने शानदार भटूरा बनाया जिसे खाने का सौभाग्य मुझे मिला वहीं एक परफेक्ट निशानेबाज की तरह मोमबत्ती पर सटीक निशाना लगाया। “युवराज” ने इस दौरान मेले से जुडी गतिविधियों पर चर्चा की और इसकी भव्यता को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। बहरहाल जिस तरह से महाआर्यमन सिंधिया ने गोल और परफेक्ट भटूरा बनाया और मोमबत्ती पर सटीक निशाना लगाया उससे साफ़ जाहिर होता है कि राजनीति में उनका भविष्य उज्जवल है और वहां भी वे परफेक्शन के साथ काम करेंगे।