ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चलाये जा रहे देह व्यापार (Sex Racket) के गैर क़ानूनी धंधे का पर्दा फाश किया है। पुलिस (Gwalior Police) ने स्पा सेंटर से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, इनके पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। एक महिला दिल्ली की है जबकि दूसरी ग्वालियर की है।
एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी (Gwalior SSP Amit Sanghi) को शहर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी, इसी बीच आज मुखबिर ने सूचना दी कि सिटी सेंटर क्षेत्र के वसुंधरा टावर में सेक्स रैकेट चल रहा है ये एक स्पा सेंटर में चल रहा है। एसएसपी ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें – Cruise का आनंद लेना है तो IRCTC का ये प्लान जरूर देखिये, ये है दिसंबर तक का प्रोग्राम
एडिशनल एसपी ने सीएसपी विश्वविद्यालय रत्नेश तोमर, डीएसपी क्राइम विजय भदौरिया, डीएसपी उप पुलिस AJK मुनीश राजोरिया के साथ टीआई क्राइम ब्रांच थाना दामोदर गुप्ता के साथ टीम बनाकर भेजी। पुलिस मुखबिर के बताये स्थान वसुंधरा टावर में 9 स्ट्रीट स्पा पर पहुंची और छापा मारा।
ये भी पढ़ें – लोकायुक्त एक्शन : महिला अधिकारी 25,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
पुलिस की टीम ने जब स्पा सेंटर पर दबिश दी तो दो महिलाएं मौके पर मिली, जिनके पास से जिस्म फरोशी से सबंधित कंडोम जैसे आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त हुई। पूछताछ में एक महिला ने खुद को दिल्ली व दूसरी महिला ने खुद को ग्वालियर का निवासी बताया की होना पता चली है। पुलिस ने दोनों महिलाओं महिलाओं व स्पा संचालक एवं उसके पति के विरुद्ध विश्वविद्यालय थाने में मामला दर्ज कर लिया है।