ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर की पुलिस (Gwalior Police) का एक शर्मनाक कारनामा सामने आया है। दरअसल घर से गायब हुई नाबालिग लड़की के मामले में रिपोर्ट न करने का खामियाजा पुलिस को भुगतना पड़ा है। हाई कोर्ट ने इस मामले में टीआई और एएसआई के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के एसपी को निर्देश दिए हैं।
अपनी कार्यशैली को लेकर विवादों में रही ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) का एक और कारनामा सामने आया है। हाई कोर्ट ने ग्वालियर के एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि वे झांसी रोड टीआई संजीव नयन शर्मा और एएसआई राज कुमार त्रिपाठी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करें और 10 दिन के भीतर पुलिस हाई कोर्ट में रिपोर्ट पेश करें। एसएसपी अमित सांघी (Gwalior SSP Amit Sanghi) को निर्देश दिए गए हैं कि खुद इस मामले को देखें और रिपोर्ट पेश करें।
ये भी पढ़ें – कन्हैया लाल के हत्यारों ने ली थी कराची में ट्रेनिंग, जांच में हुआ खुलासा
दरअसल कमलाबाई नाम की महिला ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उसकी नाबालिग बेटी को सोनू पारदी और दो अन्य लोगों ने बंदी बना लिया है। इस मामले की शिकायत करने जब वह 15 जून 2022 को झांसी रोड पुलिस स्टेशन गई तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उसके साथ दुर्व्यवहार किया। टीआई संजीव नयन शर्मा ने उसके पति को मारने के लिए लाठी उठा ली और एएसआई त्रिपाठी ने जूता उतार लिया।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना सस्ता, चांदी भी सस्ती, खरीदने का सुनहरा मौका
टीआई ने कहा कि उसकी बेटी नाबालिग नहीं है। कोर्ट ने इसे बेहद आपत्तिजनक मानते हुए कहा कि थाना प्रभारी ने याचिकाकर्ता उसके परिजन के साथ अभद्रता की है और नाबालिग के बयान पर भी जांच के आधार पर भरोसा कर लिया। इसी आधार पर हाई कोर्ट ने कार्रवाई करने के आदेश दिए।