Shivraj Cabinet: “संकटमोचक” ऐसे दूर करेंगे उमा की नाराजगी..

ग्वालियर।अतुल सक्सेना।

प्रदेश सरकार के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मंत्रालयीन जिम्मेदारी निभाने के साथ साथ एक और जिम्मेदारी निभाने में बहुत निपुण हैं वो है संकटमोचक की। शिवराज सरकार के गठन के बाद से जिस तरह उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व सांसदों, पूर्व मंत्रियों से मुलाकात कर पार्टी को मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्रमाणित की है उससे ना केवल उनका कद बढ़ा है बल्कि उनकी एक एक्स्ट्रा क्वालिटी पार्टी और संगठन के सामने आई है। एक बार फिर डॉ मिश्रा संकटमोचक की भूमिका में ग्वालियर आने वाले हैं। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती की नाराजगी के बाद वे ग्वालियर में उमा भारती के कट्टर समर्थक प्रीतम लोधी से उनके घर पर मुलाकात करेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News