वायरल वीडियो पर शिवराज के मंत्री ने दी सफाई, बोले – मैंने हमेशा ब्राह्मण समाज का सम्मान किया है

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। शिवराज सरकार (Shivraj Government) के राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने आज अपने एक वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है , ये उनके राजनीतिक विरोधियों की उनकी छवि ख़राब करने का प्रयास है। उन्होंने हमेशा ही ब्राह्मण समाज का सम्मान किया है और करते रहेंगे।

दरअसल राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया (Minister of State OPS Bhadauria) के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे पृथ्वी पर क्षत्रिय समाज का राज लाने की बात कह रहे हैं, इसे वीडियो में वे ये भी कह रहे हैं कि कुछ चतुर जातियों ने हमेशा क्षत्रिय समाज का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग हमारी सामाजिक एकता में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें पहचानना है, हमें हर हालत में अपने समाज की एकता को कायम रखना है, चाहें हम किसी भी दल में हो उनकी मदद करना हमारा राजनीतिक, सामाजिक जातीय धर्म है।  उसका हम पालन करेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....