धुंआ उगल रहे 16 टेंपो की फिटनेस निरस्त, संयुक्त कार्रवाई में एक सैकड़ा वाहनों की चैकिंग

ग्वालियर। अतुल सक्सेना।

हर में काला धुँआ उगलते और बगैर ट्रैकिंग डिवाइस के दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ जिला प्रशासन के तीन विभागों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। जिसमें 16 टेंपो की फिटनेस को रद्द कर दिया गया और 12 के कागजात जब्त कर लिए गए।

परिवहन विभाग ने गुरुवार को प्रदूषण नियंत्रण मंडल और पुलिस के सहयोग से फूलबाग चौराहे पर चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग में उन वाहनों पर निगाह थी जो तय मानकों। से अधिक धुँआ उगल रहे थे और शहर के पर्यावरण को खराब कर रहे थे, साथ ही वो वाहन भी निशाने पर थे जो बिना ट्रैकिंग डिवाइस के सड़कों पर दौड़ रहे थे। ए आर टी ओ रिंकू शर्मा के नेतृत्व में करीब 100 वाहनों की यहाँ चैकिंग की गई। सबसे ज्यादा खराब हालत टेंपो की थी। टीम ने 21 टेंपो का मशीनों से परीक्षण किया जिसमें से 16 तय मानकों से अधिक धुँआ उगल रहे थे टीम ने तत्काल इनकी फिटनेस रद्द कर दी। संयुक्त टीम को चैकिंग में 12 टेंपो ऐसे मिले जिनमें ट्रैकिंग डिवाइस नहीं लगी थी टीम ने इनके कागजात जब्त कर लिए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News