पुलिस को चुनौती, चोरों ने तीन ATM को बनाया निशाना, कैश ट्रे लेकर फरार

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) की सुरक्षा व्यवस्था और रात्रि गश्त को चुनौती देते हुए एक गैंग ने एक ही रात में तीन ATM को निशाना बनाया। चोरों ने ATM को गैस कटर से काटा और उसमें से कैश ट्रे निकाल कर फरार हो गए।  अब पुलिस की 10 टीमें चोरों की तलाश कर रही हैं। अनुमान है कि तीनों ATM में करीब 45 लाख रुपये कैश था।

पुलिस को चुनौती, चोरों ने तीन ATM को बनाया निशाना, कैश ट्रे लेकर फरार

जानकारी के अनुसार ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र में सांईबाबा मंदिर और सेवा नगर एवं महाराजपुरा थाना क्षेत्र में शताब्दीपुरम से टीम ATM मशीनों को चोरों ने बीती रात निशाने पर लेकर लाखों रुपये का कैश लेकर फरार हो गया।  चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोलते हुए बेख़ौफ़ होकर गैस कटर से ATM मशीनों को काटा और उसमें से कैश ट्रे लेकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें – मुरैना : रेंज ऑफिसर ने टीम के साथ लकड़ी से भरी मेटाडोर को चालक सहित किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। आला अधिकारी एक्शन में आये। जिन ATM को निशाना बनाया गया उसमें से दो स्टेट बैंक की थी और एक सेन्ट्रल बैंक की। बताय जा रहा है कि इन ATM से करीब 45 लाख रुपये कैश चोर लेकर फरार हुए हैं।

ये भी पढ़ें – MP News : आदेशों की अवहेलना, कई विभाग में लंबित CM Helpline के मामले, कलेक्टर्स के निर्देश

एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद से पुलिस की टीमें एक्टिव हैं। 10  टीमें चोरों की तलाश में जुटी हैं। उन्होंने आशंका जताई कि ये काम बाहर की किसी गैंग का है जो एक ही रात में चोरियां कर भाग जाता है।

ये भी पढ़ें – इंदौर में SUV से चोरी करने पहुंचे चोर, कुछ देर में ही 13 लाख और जेवर किए पार

एडिशनल एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज सहित सभी टेक्नीकल पॉइंट्स के आधार पर चोर गिरोह की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध और कार दिखाई दी हैं जिनकी तलाश की जा रही है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News