ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों समेत तीन की मौत

Published on -
-Tractor-trolley-collapse-three-dead-including-two-student-in-gwalior

ग्वालियर। पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर शहर हादसों का शहर बनता जा रहा है। यहाँ पिछले पांच दिनों में यहाँ छह लोगों की सड़क दुर्घटना में जान जा चुकी है। 9 फरवरी को अमृत योजना के लिए खोदे गई सड़क में गिरने से युवक की मौत फिर 10 फरवरी को सुबह गोले का मंदिर चौराहे पर फिर दोपहर में तानसेन नगर रोड पर ट्रक से कुचलकर हुई दो युवकों की मौतों के बाद आज बुधवार को ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें दो छात्र शामिल हैं जो परीक्षा देने जा रहे थे। 

दरअसल महाराजपुरा थाना क्षेत्र के सूरों गाँव के रहने वाले दसवीं के छात्र अजीत और आकाश गाँव से प्री बोर्ड परीक्षा के लिए निकले थे। उन्होंने इसी बीच बेहटा की तरफ जा रहे ट्रेक्टर से लिफ्ट ली। ट्रेक्टर थोड़ी ही दूर पहुंचा होगा कि अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें आकाश और अजीत उसके नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई। घटना में ट्रेक्टर चला रहे हरिशंकर की भी ट्रेक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News