तीन महीने से किसान परेशान, अब व्यापारियों के गोदाम में रखा धान जब्त कर होगा भुगतान, कलेक्टर ने मंडी सचिव को दिए निर्देश

ग्वालियर जिले में 221 किसान तीन महीने से व्यापारियों की हठधर्मिता के चलते परेशान हैं, उन्हें खरीदी गई धान का भुगतान नहीं किया जा रहा, जबकि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि फसल खरीदने के तुरंत बाद भुगतान किया जाना चाहिए, अब देखना ये है कि कलेक्टर इनके विरुद्ध क्या एक्शन लेती हैं।

Atul Saxena
Published on -

Gwalior News : शासन के निर्देश के बाद भी किसान को उसकी उपज का कभी सही दाम नहीं मिलता तो कभी उसे भुगतान के लिए महीनों भटकना पड़ता है, एक ऐसा ही मामला ग्वालियर जिले का सामने आया है जिसमें 221 किसान अपनी फसल बेचने के बाद तीन महीने से उसके भुगतान के लिए व्यापारी के यहाँ चक्कर लगा रहे हैं, मामला संज्ञान में आने के बाद ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने कड़ा एक्शन लिया है

कृषि उपज मंडी लश्कर की लायसेंसशुदा फर्म दुर्गा देवी ट्रेडिंग कंपनी एवं इसकी सहयोगी फर्म जय गुरुदेव ट्रेडिंग कंपनी व श्री द्वारिकाधीश ट्रेडिंग कंपनी द्वारा 221 किसानों की धान उपज का भुगतान न किए जाने को कलेक्टर रुचिका चौहान ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने इन फर्मों का गोदामों में रखे धान को जब्त कर उनकी नीलामी कराकर किसानों का लंबित भुगतान कराने के निर्देश मंडी सचिव को दिए हैं। साथ ही इस सिलसिले में एक उच्च स्तरीय समिति भी गठित कर दी है।

MP

तीन महीने पहले खरीदी धान, अब तक नहीं किया भुगतान, 221 किसान परेशान 

कलेक्टर तक पहुंची शिकायत में बताया गया कि दुर्गा देवी ट्रेडिंग कंपनी एवं उनकी सहयोगी फर्म जय गुरुदेव ट्रेडिंग कंपनी व श्री द्वारिकाधीश ट्रेडिंग कंपनी ने लगभग तीन माह पूर्व 221 किसानों से धान की खरीदी थी। खरीदा गया धान इन फर्मों द्वारा डबरा स्थित माँ सिद्धेश्वरी वेयर हाउस एवं राघव वेयर हाउस में भंडारित किया गया।

गोदाम में रखी धान जब्त कर नीलाम कर होगा किसानों को भुगतान  

इन फर्मों द्वारा किसानों को बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है मगर भुगतान नहीं किया गया है जिसके चलते किसान परेशान है। कलेक्टर रुचिका चौहान के संज्ञान में यह शिकायत आने पर उन्होंने त्वरित कदम उठाया। कलेक्टर ने इन व्यापारियों के गोदामों में रखे धान का भौतिक सत्यापन कर जब्त करने और उसकी नीलामी कराकर किसानों का भुगतान कराने के निर्देश मंडी सचिव लश्कर को दिए हैं।

उच्च स्तरीय समिति करेगी फर्मों पर कार्रवाई 

इसके साथ ही कलेक्टर रुचिका चौहान ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) SDM डबरा व लश्कर, उप संचालक किसान कल्याण व कृषि विकास, सचिव लश्कर मंडी, सचिव डबरा मंडी एवं प्रांगण प्रभारी लश्कर मंडी को शामिल कर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। उन्होंने इस समिति को संबंधित फर्म से किसानों का लंबित भुगतान शीघ्र से शीघ्र कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही फर्मों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत भी दी है।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News