MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

रेलवे की दो रैक लेकर आ रही DAP व अन्य खाद, किसानों को मिलेगा पर्याप्त उर्वरक, MP के इन जिलों को मिलेगा लाभ

Written by:Atul Saxena
कलेक्टर के मुताबिक ग्वालियर जिले में इस समय 18 हजार 339 मीट्रिक टन रासायनिक खाद उपलब्ध है। इसके अलावा 6 सितम्बर को रेलवे की दो रैक खाद लेकर रायरू पहुँचेंगी। 
रेलवे की दो रैक लेकर आ रही DAP व अन्य खाद, किसानों को मिलेगा पर्याप्त उर्वरक, MP के इन जिलों को मिलेगा लाभ

खाद की समस्या और कमी की ख़बरों के बीच किसानों के लिए अच्छी खबर है, मध्य प्रदेश के चार जिलों के लिए रेलवे की दो रैक डीएपी, सहित अन्य खाद लेकर शनिवार 6 सितम्बर को आ रही है इसके पहुँचने के बाद किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल सकेगी, उधर कलेक्टर्स भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद से खाद वितरण पर पैनी  नजर बने हुए हैं।

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में खाद वितरण प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में किया जा रहा है, उन्होंने कहा है कि जिले में रासायनिक खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। वर्तमान में जिले में 18 हजार 339 मीट्रिक टन रासायनिक खाद उपलब्ध है। इसके अलावा 6 सितम्बर को रेलवे की दो रैक खाद लेकर रायरू पहुँचेंगी।

कलेक्टर के मुताबिक किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त खाद प्राप्त हो, इस उद्देश्य से खाद की दुकानों से रासायनिक उर्वरकों के नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच भी कराई जा रही है। जिस खाद के लॉट के नमूने अमानक पाए गए हैं, खाद के उस लॉट के क्रय-विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। लाइसेंस भी निलंबित किये जा रहे हैं साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

अधिकारियों की निगरानी में हो रहा खाद वितरण 

कलेक्टर रुचिका चौहान ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अधिकारियों को किसानों को व्यवस्थित ढंग से प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों, विपणन संघ के केन्द्रों एवं निजी खाद की दुकानों से उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसानों को खाद प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं आना चाहिए। इसके लिये सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं कृषि, सहकारिता व विपणन संघ के मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निरंतर भ्रमण कर किसानों को खाद की दुकानों से उर्वरक उपलब्ध कराने में मदद करें।

ग्वालियर जिले में इस समय 18 हजार मीट्रिक टन से अधिक खाद  

उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास आर बी एस जाटव ने बताया कि जिले में निजी एवं सहकारी संस्थाओं में कुल मिलाकर 18 हजार 339 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक उपलब्ध है। जिसमें यूरिया 3015 मीट्रिक टन, डीएपी 3892 मीट्रिक टन, एमओपी 142 मीट्रिक टन, एनपीके 5930 मीट्रिक टन व एसएसपी 5360 मीट्रिक टन शामिल हैं।

6 सितम्बर को पहुंचेगी रेलवे की दो रैक खाद  

उन्होंने बताया कि रेलवे की एक रैक 6 सितम्बर को पारादीप फास्फेट लिमिटेड कंपनी का 526.40 मीट्रिक टन डीएपी लेकर रायरू आयेगी। यह उर्वरक ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना व दतिया जिले के किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा। इसी दिन रेलवे की दूसरी रैक इसी कंपनी का 2235.50 मीट्रिक टन अमोनियम फास्फेट सल्फेट लेकर रायरू पहुँचेगी। यह खाद ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना व दतिया जिले के किसानों को वितरित किया जायेगा।