बाहरी छात्रों के प्रवेश के विरोध में MLB कॉलेज में हंगामा, छात्रों ने की तालाबंदी

ग्वालियर । शहर के एमएलबी कॉलेज में आज छात्रों ने जमकर हंगामा कर दिया और कॉलेज के प्रशासनिक भवन सहित कॉलेज परिसर के अन्य कक्षों की तालाबंदी कर दी। अचानक हुई तालाबंदी से सकते में आये प्रभारी प्रिंसिपल और कॉलेज के प्रोफेसर बमुश्किल बाहर निकल सके। हंगामा बढ़ते देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को मौके पर बुला लिया।

दरअसल मंगलवार को कुछ बाहरी छात्र, कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि जिस छात्र के साथ मारपीट हुई वो ABVP का कार्य कर्ता है। मारपीट को लेकर ABVP और NSUI ने आज संयुक्त रूप से विरोध जताया और जबरदस्त नारेबाजी की। गुस्साए छात्रों ने प्रशासनिक भवन की तालाबंदी कर दी और परिसर में दूसरे कक्षों के दरवाजे बंद कर दिये। अचानक हुई तालाबंदी से प्रभारी प्रिंसिपल सहित अन्य प्रोफ़ेसर और स्टाफ घबरा गया और मुश्किल से बाहर निकल पाए। छात्रों का कहना था कि बाहरी छात्र कॉलेज में घुस आते है जिसको लेकर वे कई बार कॉलेज प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं। वे कॉलेज में सीसी टीवी कैमरे लगाने की भी मांग कर चुके हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। उधर प्रभारी प्रिंसिपल सीपी गुप्ता का कहना था कि छात्रों ने अभीतक अपनी मांगों से जुड़ा कोई ज्ञापन नहीं दिया है। रही बता कैमरे लगवाने की तो इसका प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग को भेज दी है। जैसे ही बजट और स्वीकृति आती है कैमरा लगवा दिये जायेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News