Gwalior News- सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हंगामा, सुपरवाइजर और गार्ड से गाली गलौज

ग्वालियर, अतुल सक्सेना । ग्वालियर (Gwalior) के जयारोग्य अस्पताल (Jairogya Hospital) समूह में स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) के अधीक्षक और हॉस्पिटल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर एवं गार्ड के बीच आज शुक्रवार सुबह तीखी नोंक झोंक हो गई। सुपरवाइजर और गार्ड का आरोप है कि अधीक्षक ने उनके साथ अभद्रता की एवं गाली गलौज (Abusive throat) की, जबकि अधीक्षक का कहना था वैक्सीन के ट्रायल रन की जानकारी मुझे सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने नहीं दी और उल्टा मुझपर भड़क रहे हैं।

यह भी पढ़े… Gwalior- नगर निगम का TC बोला कौन नहीं लेता आज के जमाने में? वीडियो वायरल, सस्पेंड

दरअसल, ग्वालियर में आज तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का ट्रायल रन होना था। ये पूर्व निर्धारित था जिसकी सूचना मीडिया तक को दी गई थीं तय समय पर जयारोग्य अस्पताल समूह में निर्धारित अस्पताल में इसका ट्रायल रन आज सुबह शुरू हुआ। ट्रायल रन को देखने के लिए संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना और मेडिकल कालेज के डीन डॉ एस एन आयंगर अस्पताल पहुंचे और चले गए। उधर जब सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ गिरिजा शंकर गुप्ता वहाँ पहुंचे और कार्यक्रम को देखा तो मौके पर मौजूद सिक्योरिटी सुपरवाइजर और गार्ड पर भड़क गए ।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)