VIDEO : मंत्री पवैया से प्रद्युम्न सिंह आगे, समर्थकों में खुशी की लहर, सड़कों पर जमकर नाचे

Published on -
VIDEO--happiness-in-Pradyumna-Singh's-supporters-in-gwalior

ग्वालियर ।

मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। भाजपा 115 और कांग्रेस 104 सीटों पर आगे चल रही हैं। दूसरे राउंड में भी जिले की 6 विधानसभा सीटों पर तीन में कांग्रेस व 3 में भाजपा को बढ़त मिली है। जिन सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।  ग्वालियर पूर्व में कांग्रेस की हालत खस्ता है। ग्वालियर सीट से कांग्रेस के प्रद्युमन सिंह भाजपा के जयभान सिंह से काफी आगे चल रहे हैं। बताते चले कि विधानसभा चुनावों के  परिणामों में पहले ही राउंड से ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर आगे चल रहे हैं । उनके खिलाफ भाजपा से उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह मैदान में हैं । प्रद्युम्न सिंह पहले ही राउंड से पवैया से आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड के बाद वे पवैया से 5005 वोट से आगे चल रहे हैं । इस बढ़त के चलते उनके समर्थकों में जबरदस्त ख़ुशी की लहर है। प्रद्युम्न के समर्थक सड़क पर अभी से नाच गाकर जीत की ख़ुशी मनाने लगे हैं।

ग्वालियर तीसरा राउंड

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा

भाजपा के भारत सिंह को 8547 वोट मिले

कांग्रेस के मदन कुशवाह को 6508 वोट मिले

बीएसपी के साहब सिंह को 5953 वोट मिले

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा 

भाजपा के नारायण सिंह को 3149 वोट मिले

कांग्रेस के प्रवीण पाठक को 3212 वोट मिले

निर्दलीय समीक्षा गुप्ता को 1112 वोट मिले

ग्वालियर पूर्व विधानसभा 

भाजपा के सतीश सिंह सिकरवार को 11249 वोट मिले

कांग्रेस के 8022 वोट मिले

ग्वालियर विधानसभा 

भाजपा के जयभान सिंह पवैया को 2048 वोट मिले

कांग्रेस के प्रद्युम्न सिंह तोमर को 4100 वोट मिले

डबरा विधानसभा

भाजपा के कप्तान सिंह सहसारी को 1308 वोट मिले

कांग्रेस की इमरती देवी को 5296 वोट मिले

भितरवार विधानसभा

भाजपा के अनूप मिश्रा को 8866 वोट मिले

कांग्रेस के लाखन सिंह को 9689 वोट मिले


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News