ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में भृष्टाचार , नियम विरुद्ध नियुक्तियाँ सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहे NSUI के आंदोलन में युवा कांग्रेस भी शामिल हो गई। NSUI प्रदेश महासचिव सचिन द्विवेदी की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस ने जेयू की कुलपति और सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन का पुतला फूँका।
युवा कांग्रेस के जिला महासचिव विश्वजीत भदौरिया के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम पार्टी कार्यकर्ता फूलबाग चौराहे पर इकट्ठा हुए। यहाँ उन्होंने जीवाजी विश्व विद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस के नेताओं आरोप लगाए कि कुलपति ने अपने प्रभाव के प्रयोग कर NSUI प्रदेश महासचिव को जबरन गिरफ्तार कराया है। नेताओं ने जिला और पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। नारेबाजी करने के बाद पार्टी नेताओं ने कुलपति, पुलिस और जिला प्रशासन का पुतला जलाया और चेतावनी दी कि यदि जल्दी सचिन द्विवेदी की रिहाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।