Harda : लगातार खराब मौसम की वजह से फसलों में इल्लियों का प्रकोप, कृषि विज्ञानिक डॉ. ओपी ने दिया सुझाव

भावना चौबे
Published on -

Harda: लगातार बिगड़ते मौसम से चना व गेहूं जैसी फसलों पर बीमारियां पनप रही है। ऐसे में इस समय बारिश होने के कारण चना फसल पूरी तरह से बर्बाद हो सकती है। वहीं, खराब मौसम की वजह से गेहूं की फसल में इल्लियों का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बादल के बाद अब बारिश होने की वजह से किसानों की चिंताएं बढ़ रही है, क्योंकि इन दिनों किसानों के खेतों में गेहूं व चना फसल के उगने की शुरुआत ही हुई है। मौसम ऐसा ही रहा और अगर फिर आगे बारिश हुई तो ऐसे में फसलों को भारी नुकसान हो सकता है।

किसानों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से मौसम काफी खराब है। हालांकि बीते दो दिनों से बारिश नहीं हुई है, लेकिन इससे पहले जो बारिश हुई थी उस वजह से मुश्किलें बढ़ी हुई है। दलहनी फसलों को ज्यादा खतरा है क्योंकि उनमें कीड़े लगने की आशंका ज्यादा बन रही है। इसलिए हमेशा की तुलना में फसल इस बार थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। अगर फसल में कीड़े लग गए तो फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। इस बार की बारिश फसलों के लिए घातक साबित हो रही है। पिछले दो सप्ताह से खराब मौसम का दौर जारी है, जो दलहन, तिलहन, मूंग, सरसों, तिवरा समेत अन्य फसलों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

फसल के बचाव के लिए करें यह उपाय

हरदा के कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यरत डॉ. ओपी भारती ने बताया कि जब कोहरा होता है, तो इल्लियां चना और अरहर समेत सभी दलहनी फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि किसानों को अपनी फसलों को सुरक्षित रखने के लिए फसलों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। अगर फसलों में छोटी इल्लियां दिखाई देती हैं तो उन्हें फसल पर इमामेक्टिन 5% को 800 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करना होगा। इसके अलावा खेत में कुछ घूंटियों का गाड़ना भी मददगार हो सकता है ताकि पक्षी उन पर बैठकर इल्लियों को का सके।


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News