हरदा । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में तैयारियां शुरू हो चली है । कांग्रेस के संभाग प्रभारी राजेश गर्ग कल शुक्रवार को 11 बजे हरदा पहुंचेगे । हरदा जिले के समस्त प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ जनों से चर्चा करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार ने बताया कि संभाग प्रभारी हरदा जिले के कांग्रेसियों से आगामी लोकसभा चुनाव की रुपरेखा हेतु सभी से विश्राम गृह हरदा में मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार ने बताया कि इस अवसर पर जिले के समस्त कांग्रेस संगठन प्रमुख ब्लाक मंडलम सेक्टर सहित युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई व कांग्रेस जनप्रतिनिधि वरिष्ठ कांग्रेसजन पूर्व प्रत्याशी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।
