जब बैलगाड़ी हाँकते हुए किसान के खेत पर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल

हरदा, डेस्क रिपोर्ट। राजनीति के क्षेत्र में नेता तो देखने मिलते हैं लेकिन खेती किसानी में अभिरुचि की बात होती है। तो मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल परंपरागत किसान की भूमिका में नजर आते हैं।कमल पटेल मध्य प्रदेश के छोटे से लेकिन कृषि के क्षेत्र में देश के अव्वल जिलों में शामिल हरदा से आते हैं। प्रदेश में किसानों के ऊपर कभी किसी भी समय आपदा या संकट आता है। तो कृषि मंत्री कमल पटेल किसान के खेत में किसान से पहले खड़े मिलते हैं।

यह भी पढ़ें…. कर्मचारियों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा! वेतन में होगा 35000 का इजाफा, जानें नए भत्ते पर ताजा अपडेट

मध्यप्रदेश में इन दिनो त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव हो रहे हैं। चुनाव के मौसम में नेतागण जहां एक और अपनी पार्टी और प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते नजर आते हैं वहीं दूसरी ओर कृषि मंत्री कमल पटेल किसान के रूप में किसान के साथ खड़े नजर आते हैं। खेती किसानी का शौक मंत्री पटेल को वैसे तो उन्हें पैतृक रूप से मिला है। लेकिन मंत्री रहते हुए खेत, खेती किसानी उनके रग-रग में बसी हुई है। सोमवार को हरदा के ग्राम उंडावा में अचानक पहुंचे और एक किसान के खेत पर पहुंच गए। बोहनी के सीजन में किसान खेत पर ही होता है तो मंत्री पटेल भी बाड़े से बैलगाड़ी पर सवार होकर किसान भाइयों को बिठाकर खेत के लिए बैलगाड़ी हाक ते हुए खेत की ओर रवाना हो गए। जिसने भी कृषि मंत्री को इस तरह बैलगाड़ी हाँकते हुए देखा हैरान रह गया। वही कृषि मंत्री को अपने बीच देखते ही लोगों का हुजूम लग गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur