होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के होशंगाबाद (Hoshangabad) में एक महिला की ट्रेन (Train) की चपेट में आने से मौत हो गई| महिला ने कान में ईयरफोन लगा रखे थे, वो रेलवे फाटक पर पार कर रही थी, तभी अचानक ट्रेन आ गई| इटरसी की ओर जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई| महिला डोलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थी। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|
जानकारी के मुताबिक, घटना होशंगाबाद-इटारसी के बीच रसूलिया रेलवे फाटक पर शनिवार सुबह की है| डोलरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम चंदा सोना पति जगदीश प्रसाद सोना 40वर्ष पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई| घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है|
महिला कान में ईयरफोन लगाकर पटरियों को पार कर रही थी| इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को आवाज भी लगाईं, लेकिन न उसे लोगों की आवाज सुनाई दी और न ही ट्रेन की| आखिरी पटरी क्रॉस करते हुए वह अचानक घबराकर पीछे हटने के बजाय आगे कूद पड़ी। जिसके चलते महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई| ट्रेन की टक्कर से उसका सिर कटकर अलग हो गया।
ईयरफोन लगा के पटरी पार कर रही थी महिला, मौत बनकर आ गई ट्रेन https://t.co/K8KBakYITn pic.twitter.com/fLT9oiSszU
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 16, 2021