होशंगाबाद/इटारसी, राहुल अग्रवाल।होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील का सबसे सुरक्षित स्थान आयुध निर्माणी अब चोरो का अड्डा बन चुका है। डर क्या होता यहाँ के चोरो को पता ही नहीं,गैस कटर मशीन गैस टंकी लेकर बेधड़क ATM मशीन काटते है।
चिंगारी से पूरे नोट जल जाते है और किसी को पता भी नहीं लगता है। मामला आयुध निर्माणी स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम का है। जहाँ चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया।गैस कटर से एटीएम मशीन को चोरों ने काटा,कटर से निकली चिंगारी से एटीएम में रखे नोटों में आग लग गई।
आयुध निर्माणी में इतनी बड़ी घटना से कही न कही सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही उजागर होती दिखाई दे रही है। सूत्र बताते है कि कल सुबह ही एटीएम में बैंक ने 10 लाख रुपये डाले थे। बड़ी बात यह है कि चोर अपने साथ गेस कटर भी ले गये, क्योंकि घटना स्थल पर गैस कटर भी मिला है। चोर चोरी कर के फरार तो हो गए अब पकड़ाते कब है, यह देखने बाली बात है।