इटारसी, राहुल अग्रवाल| कोरोना की धीमी हुई रफ्तार ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। ठंड में कोरोना का संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है । प्रशासन भी नागरिकों से बार बार अपील कर रहा है कि मास्क लगाए और 2 गज की दूरी रखे । आज फिर कोरोना ने शहर को डराया जब नगर के सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ बाले बैंक एसबीआई में मुख्य शाखा प्रबंधक सहित 13 पॉजिटिव निकले|
चौंकाने बाली बात यह है कि एक कोरोना संक्रमित बैंक कर्मचारी लगातार 3 दिन से बैंक में आ रहा था। चूंकि वो कोरोना पॉजिटिव है इसकी खबर कल मिली जिसके बाद टेस्ट कराये तो 13 लोग पॉजिटिव निकले। प्रशासन ने बैंक को आम लोगो के लिए बंद कर उसे सेनेटाइज कराने का कार्य शुरू कर दिया है। स्टेट बैंक में बढ़ते कोरोना से संक्रमित अधिकारी कर्मचारियों के कारण सुरक्षा के मद्देनजर बैंक को कुछ दिनों के लिए बंद किया जा सकता है स्टेट बैंक की मुख्य शाखा को लेकर कुछ ही देर में एसडीएम ले सकते हैं फैसला|