होशंगाबाद/इटारसी, राहुल अग्रवाल। जिले से आए दिन सड़क हादसे के दौरान काल के गाल में समाने वाले मामले सामने आते रहते है। जिले में रात के अंधेरे के कारण अक्सर गाड़ियों के डिवाइडर से टकराने के मामले सामने आते रहते है। बीती रात एक ऐसा ही हादसा सामने आया है, जिसमें इटारसी-फेक्ट्री रोड पर जाते वक्त एक युवक डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों ने उससे अस्पताल पहुंचाया, जिसे कारण सही समय पर इलाज मिलने से पीड़ित की जान बच गई।
दरअसल, युवक फैक्ट्री रोड़ से जा रहा था और उसी वक्त युवक का एक्सीडेंट हो गया, जिसके चलते युवक को गंभीर चोटें आई हैं। युवक को तत्काल इटारसी सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना सुबह 5:45 की बतायी जा रही है। युवक अपने मामा के घर जा रहा था उसी वक्त फैक्ट्री रोड के मोड़ पर डिवाइडर से गाड़ी टकराने से युवक का एक्सीडेंट हो गया, जिसके चलते उसके चेहरे पर गंभीर चोटें लगी है। युवक का नाम पंकज धूर्बे निवासी ताकू शुईया है। 108 को सूचना मिलने के बाद इटारसी emt राजेन्द्र और पायलट योगेश मालवीय ऩे युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया युवक की हालत अब खतरे से बाहर है।