कोरोना घोटाला – ठेकेदार दे रहा खाना फिर भी अधिकारियों ने खरीदा 2 लाख का राशन

corona scam in hoshangabad

होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। जिला मुख्यालय पर कोरोना (corona) के नाम पर अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा किये गये नये-नये घोटाले सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल (Corona Transition Period)  में स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अधिकारियों ने जहां कोविड मरीजों (Covid Patients)  के लिए 2 लाख रुपए की किराना खरीदी की।

वहीं 3 लाख रुपए की स्टेशनरी सहित अन्य सामग्री की खरीदी भोपाल के एमपी नगर (mp nagar of bhopal) से किये जाने की जानकारी मिली है। जबकि मरीजों को खाना कैटर्स द्वारा दिया जा रहा है। इधर कोरोना काल में नर्सिंग और सपोर्टिंग स्टाफ की भर्ती के मामले में भी पूर्व सीएमएचओ डॉ सुधीर जैसानी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक डेहरिया सहित उनके लिपिक का भी इस गड़बड़ी में नाम आ रहा हैं।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।