इटारसी, राहुल अग्रवाल| लगभग 1 माह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आयी थी। जो फिर बढ़ने लगी है। कारण लोग बेखोफ होकर बाजार में शहर में बिना मास्क के घूम रहे जिसके कारण कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ी है। अब दीवाली आने वाली है, बाजारों में भीड़ होगी साथ ही ठंड के कारण भी संक्रमण फैलने की आशंका है।
सोमवार को 13 पॉजिटिव निकले वही एक मरीज की मौत हुई। 18 लोग स्वस्थ होकर आने घर लौटे । आज 353 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 327 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव रही जबकि 13 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। जिला हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 303 सेंपल जांच के लिए एकत्र किये हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। अब तक कुल 32,570 सेंपल जांच के लिए एकत्र किये जा चुके हैं और 32,032 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट में 28,062 नेगेटिव रहे जबकि 2394 केस पॉजिटिव पाये गये हैं। अब तक आज की एक मिलाकर कुल 46 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक्टिव केसों की संख्या 60 है जिनमें से 44 का उपचार जिले में जबकि 16 का उपचार जिले से बाहर चल रहा है।