नर्मदापुरम के पिपरिया में दूधी नदी में नहाने गए पांच बच्चे डूबे, तलाश जारी

Narmadapuram News : नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में दूधी नदी में नहाने गए पांच बच्चे गहरे पानी में आने से डूब गए,खबर लगते ही प्रशासन ने सर्चिग शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शी लोगो का कहना है। की पानी में तेज भवर की चपेट में यह बच्चे आए है।

सर्चिंग जारी 
जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गोताखोर बच्चों की सर्चिंग में जुटे हैं। हादसा बनखेड़ी से सटे डूमर गांव में हुआ। यहां शनिवार दोपहर को 6 बच्चे दूधी नदी में नहाने गए थे।अपने साथियों को डूबता देख छठवां बच्चा दौड़कर गांव में पहुंचा और ग्रामीणों को जानकारी दी। बच्चे ने बताया कि नदी में एक तेज भंवर चल रही थी, उसी में पांचों बच्चे समा गए। वहां से प्रशासनिक अधिकारियों को खबर पहुंचाई गई। पिपरिया एसडीएम संतोष तिवारी ने अनुसार बच्चों के डूबने की खबर मिली है। सर्चिंग शुरू कर दी गई है।

 

नर्मदापुरम से राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News