कई आदिवासी ग्रामों में अब भी नहीं मान रहे ग्रामीण, सेंपलिंग और वैक्सीनेशन के लिए अधिकारी कर रहे जागरूक

होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जहाँ हर जगह जन जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रो में भी तेजी से संक्रमण बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। इटारसी के केसला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले वन ग्राम घासई व जालिखेड़ी में आदिवासी लोगों में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता की बेहद कमी है। यहां अब भी घर में बीमार होने के बाद व्यक्ति का घरेलू इलाज किया जा रहा है।

मंत्री ने अधिकारियों के साथ ली बैठक, तीसरी लहर की पूर्व तैयारियों की समीक्षा


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।