होशंगाबाद/इटारसी, राहुल अग्रवाल। इटारसी से 12 किलोमीटर दूर तिलक सेंदुर में आदिवासी सेवा समिति और अन्य सहयोगी संगठनों ने जमानी बीट वन परिक्षेत्र के वनकर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को इन वनकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर समिति सदस्यों द्वारा वाहन रैली निकालकर कलेक्टर और DFO बन विभाग को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
समिति सदस्यों का आरोप है कि वन परिक्षेत्र अधिकारी इटारसी के संरक्षण में डिप्टी रेंजर आरके वर्मा, विटगार्ड विनोद यादव ,अशोक राजपूत,राजकुमार, ग्रीन इंडिया मिशन के तहत ग्राम इमलिपनी विट RF160 161 में हुए पौधरोपण में भ्रष्टाचार किया है। ये वनकर्मी जंगल में अवैध रूप से सागौन की कटाई करवाने में लगे हुये है। सदस्यों ने बताया कि ज्ञापन में वनकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।