Arrest : पांच महीने से फरार बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 हजार का इनाम था घोषित

Gaurav Sharma
Published on -
rape-accused-arrested

होशंगाबाद/इटारसी, राहुल अग्रवाल।  सिटी पुलिस (city police) ने बलात्कार (rape) के एक मामले में फरार तीन हजार के ईनामी आरोपी विष्णु रघुवंशी (absconded accused vishnu raghuwanshi) को गिरफ्तार (arrest) कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी कोर्ट में पेश होने की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने उसे घेराबंदी करके कोर्ट पहुंचने से पहले तवा कालोनी में ही गिरफ्तार (arrest) कर लिया। कुछ दिन पूर्व ही एसपी ने इस पर 3 हजार का ईनाम घोषित किया था।

पुलिस के अनुसार विगत करीब पांच माह (past 5 months) से फरार आरोपी विष्णु रघुवंशी को आज ही कोर्ट (court) पहुंचने से पूर्व पुलिस की टीम (police team) ने घेराबंदी करके गिरफ्तार किया है। उसे आज ही पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। बता दें कि करीब पांच माह पूर्व एक महिला आरक्षक (Female constable) द्वारा बस चालक विष्णु रघुवंशी पर बलात्कार (rape) का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। तभी से आरोपी फरार था। मालवीयगंज निवासी इस आरोपी की गिरफ्तार पर अब पुलिस अधीक्षक ने तीन हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।

कई जगह काटे फरारी के दिन

आरोपी विष्णु रघुवंशी के बार में बताया जाता है कि इन पांच माह में उसने कई जगह फरारी के दिन काटे हैं। वह भोपाल, इंदौर, शिर्डी आदि घूमा और किसी आश्रम में भी उसने फरारी के कुछ दिन बिताये हैं। फरारी के दौरान वो अपने किसी भी परिजन को साथ नहीं ले गया था और ना ही अपने परिवार से कोई संपर्क करने की कोशिश की। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए मुखबिर भी लगा रखे थे और उसके जान-पहचान और मिलने वालों पर नजर रखी जा रही थी। विष्णु के खिलाफ एक महिला आरक्षक ने शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा

3000 के ईनामी बलात्कार के आरोपी विष्णु रघुवंशी को पकडने में पुलिस को सफलता मिली है। उसे घेराबंदी करके पकड़ा है। बताया जा रहा है कि वह पूरी योजना बनाकर कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में था। जैसे ही पुलिस को इसकी खबर मिली, तत्काल पुलिस टीम कोर्ट के बाहर पहुंच गयी। वह यहां से भाग पाता इससे पूर्व ही पुलिस ने उसे घेराबंदी करके उसके मंसूबे कामयाब नहीं होने दिये। आरोपी विष्णु प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पिछले करीब पांच माह से फरार चल रहा था और एसपी संतोष सिंह गौर ने उसकी गिरफ्तारी पर 3000 का नगद इनाम घोषित किया थ

ऐसे चली थी तलाश

आरोपी विष्णु रघुवंशी की तलाश में पुलिस ने काफी प्रयास किये। एसडीओपी महेंद्र कुमार मालवीय ने जांच करने और गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी राम स्नेह चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम में में एसआई आम्रपाली डहाट्, आरक्षक गुलशन कुमार सोनी, अर्जुन विश्वकर्मा, राजू जाट, सुनील चौधरी शामिल थे। आरोपी एवं उसके मिलने वालों पर नजर रखे थे। सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी सेटिंग से कोर्ट पेश होने वाला है। पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News