होशंगाबाद/इटारसी, राहुल अग्रवाल। बाबाई तरफ से आ रहे अवैध रेत से भरे हुए ट्रैक्टर ट्राली ने मोटर साइकिल सवार को रौंद दिया। घटना दोपहर 2 बजे की है। मेन रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली जोकि अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहा था, उसने इटारसी से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। मोटरसाइकिल सवार को गंभीर हालत में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए होशंगाबाद रेफर कर दिया गया।
घायल इटारसी के न्यास कॉलोनी का निवासी कौशलेश राय है, जो एमआर है। उसे नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नर्मदा अस्पताल के मनोज सारन ने बताया कि घायल की स्थिति गंभीर है। उसके पेल्विश टूटा है और ऑपरेशन करना जरूरी है। इधर अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करने वाले वाहन फिर एक युवा की जान का दुश्मन बन गये हैं। जिस ट्रैक्टर ट्राली से कौशलेस का एक्सीडेंट हुआ है, उसके ड्राइवर के पास लाइसेंस नहीं है। वहीं ट्रैक्टर भी कमर्शियल उपयोग के लिए नहीं है। ट्राली का भी रजिस्ट्रेशन नहीं है। ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों का कमर्शियल उपयोग हो रहा है। रेत की भी चोरी हो रही है। ट्रैक्टर ड्राइवर के पास रेत की रॉयल्टी से संबंधित कोई पेपर नही है।