होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैये से नाराज नर्मदापुरम टेन्ट एसोसिएशन होशंगाबाद ने अपनी पीड़ा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में कही है। टेंट व्यवसाइयों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर जिले भर के टेंट संचालक घोड़ा, बग्गी और फोटोग्राफर सहित सैकड़ों लोगों ने शादी एवं अन्य समारोह में 500 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति की मांग की है।
इनका कहना है कि कोरोना के कारण टेन्ट हाउस संचालकों के लगभग 10 हजार परिवार जिले भर में बेरोजगार हो गए हैं। कोविड 19 में जब शराब जैसे व्यवसाय की अनुमति मिल सकती है तो फिर टेंट हाउस व्यवसाय की क्यों नही। जब मुरैना, ग्वालियर में पांच हजार लोग एकत्रित हो कर रैली कर सकते है तो क्या उन से कोरोना नही फैल रहा? एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि हमारी मांगों को शीघ्र नही माना गया तो हम किसी भी सामाजिक और राजनैतिक कार्यक्रमों में टेंट सामग्री नही लगाएंगे और सारे व्यवसायी हड़ताल पर चले जाएंगे।