इटारसी में व्यापारियों ने लिया शनिवार-रविवार को लॉकडाउन का फैसला, बंद रहेगा बाजार

Lockdown

इटारसी, राहुल अग्रवाल। निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि शनिवार-रविवार को व्यापारी बाजार बंद रखेंगे। इसी के साथ सप्ताह में बाकी पांच दिन दुकानें सुबह 9 से लेकर शाम के 6 बजे तक खुलेंगी।

स्थानीय ऑडिटोरियम में व्यापारियों, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों की अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक डॉ सीता सरन शर्मा अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, SDOP मालवीय सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बता दें कि यहां रोजाना कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिल रहे हैं और इसने अब व्यापारियों को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। इसे लेकर सभी में भय व्याप्त है। इसीलिए अब आम सहमति से निर्णय लिया गया है कि दुकानें खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। वहीं शनिवार व रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान दूध और मेडिकल शॉप छोड़कर कोई भी दुकान नहीं खुलेगी और न ही कोई घर से बाहर निकलेगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News