इटारसी, राहुल अग्रवाल। निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि शनिवार-रविवार को व्यापारी बाजार बंद रखेंगे। इसी के साथ सप्ताह में बाकी पांच दिन दुकानें सुबह 9 से लेकर शाम के 6 बजे तक खुलेंगी।
स्थानीय ऑडिटोरियम में व्यापारियों, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों की अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक डॉ सीता सरन शर्मा अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, SDOP मालवीय सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बता दें कि यहां रोजाना कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिल रहे हैं और इसने अब व्यापारियों को भी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। इसे लेकर सभी में भय व्याप्त है। इसीलिए अब आम सहमति से निर्णय लिया गया है कि दुकानें खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। वहीं शनिवार व रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान दूध और मेडिकल शॉप छोड़कर कोई भी दुकान नहीं खुलेगी और न ही कोई घर से बाहर निकलेगा।