भोपाल में भी दिखा भारत बंद का असर, व्यापारियों ने किया पुरजोर समर्थन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  पूरे देश के साथ ही आज मध्यप्रदेश(madhya pradesh) में भी विरोध के रूप में बंद की घोषणा हुई है। इस बंद का असर भोपाल(bhopal) में नज़र भी आने लगा है। ये बंद कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) और भोपाल किराना व्यापारी महासंघ(federation of traders) ने साथ मिलकर GST के कुछ प्रावधानों के विरोध(protest) में किया है। बंद के स्वैछिक होने के बावजूद मुख्य बाज़ारों में व्यापारियों ने बंद का पुरजोर समर्थन करते हुए दुकानें नहीं खोली।

भोपाल के थोक किराना बाजार जुमेराती(jumerati market) में इस बंद का असर मुख्य रूप सर दिखाई दिया। यहां व्यापारियों(traders) ने अपनी दुकानें नहीं खोली। भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने इस बंद का उद्द्येश्य बताया। उन्होंने आगे कहा कि ये बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा। न ही हम व्यापारी सड़क पर निकलेंगे और न ही दुकानें आदि खोलेंगे।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News