Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यूपी में होने वाले कुंभ को देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जनवरी से फरवरी तक अलग-अलग तिथि को किया जाएगा। यात्री अपनी सुविधा के हिसाब से बुकिंग करा सकते हैं।
इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है, वही कुछ के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है।यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश से होकर चलेगी ये कुंभ स्पेशल
- गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-बनारस कुम्भ स्पेशल दिनांक 16.01.2025 से 20.02.2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 01662 बनारस-रानी कमलापति कुम्भ स्पेशल दिनांक 17.01.2025 से 21.02.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। (06 सेवाएं) ।मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर जंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 09801 सोगरिया-बनारस कुम्भ स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.01.2025 से 21.02.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सुबह 08:15 बजे सोगरिया से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुँचेगी। (07 सेवाएं)
- गाड़ी संख्या 09802 बनारस-सोगरिया कुम्भ मेला स्पेशल दिनांक 18.01.2025 से 19.02.2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 15:45 बजे सोगरिया पहुंचेगी। (07 सेवाएं)।गुना, अशोक नगर, मूंगावली, सागर, पथरिया, दमोह, कटनी जंक्शन, मैहर, सतना जंक्शन।
- गाड़ी संख्या 09371 डॉ. अम्बेडकर नगर बलिया कुंभ स्पेशल 22 और 25 जनवरी 2025 , 08 और 22 फरवरी 2025 को डॉ.अम्बेडकर नगर से 13.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर (14.30/14.40), उज्जैन(15.55/16.05) और शुजालपुर(17.58/18.00) होते हुए अगले दिन 19.15 बजे बलिया पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09372 बलिया डॉ. अम्बेडकर नगर कुंभ स्पेशल 23 व 26 जनवरी 2025 और 09 एवं 23 फरवरी 2025 को बलिया से 23.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर(01.27/01.29), उज्जैन(03.40/03.50) और इंदौर (04.50/05.00) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी चलने के अगले दिन 05.30 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी। इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 09403 अहमदाबाद-जंघई महाकुंभ मेला स्पेशल अहमदाबाद से 21:15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03:00 बजे जंघई पहुंचेगी. यह ट्रेन 09, 16, 21 जनवरी और 05, 14, 15, 18, 19, 26 फरवरी 2025 को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 09404 जंघई-अहमदाबाद महाकुंभ मेला स्पेशल जंघई से 08:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन 11, 18 और 23 जनवरी, 2025 और 07, 16, 17, 20, 21, 28 फरवरी, 2025 को चलेगी.यह ट्रेन आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर और प्रयागराज स्टेशनों पर रुकेगी।
Indian Railway : ये ट्रेनें रद्द
- 11897 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 20 से 24 दिसंबर तक
- 11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-आगरा कैट, 20 से 24 दिसंबर तक
- 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैट, 20 से 23 दिसंबर तक
- 11902 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 20 से 22 दिसंबर तक
- 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा, 20 से 22 दिसंबर तक
- 11904 इटावा जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- 20-23 दिसंबर तक
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
- गाड़ी संख्या 22129 एलटीटी-अयोध्या कैंट तुलसी एक्सप्रेस 22, 24, 29, 31 दिसंबर एवं पांच जनवरी को एवं ट्रेन 22130 अयोध्या कैंट – एलटीटी एक्सप्रेस 23, 25, 30 दिसंबर तथा एक एवं छह जनवरी को सुल्तानपुर स्टेशन से प्रारंभ और समाप्त होगी।
- गाड़ी संख्या 22183 एलटीटी- अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 18, 21, 25, 28 दिसंबर एवं एक व चार जनवरी को एवं ट्रेन 22184 अयोध्या कैंट – एलटीटी एक्सप्रेस 19, 22, 26, 29 दिसंबर तथा दो व पांच जनवरी को सुल्तानपुर स्टेशन से प्रारंभ और समाप्त होगी।
- गाड़ी संख्या 22103 एलटीटी- अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 23, 30 दिसंबर एवं छह जनवरी को एवं ट्रेन 22104 अयोध्या कैंट – एलटीटी एक्सप्रेस 24, 31, दिसंबर एवं सात जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग से होकर जाएगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पूर्व मार्ग के बजाय जफराबाद-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर होकर जाएगी।
- गाड़ी संख्या 22613 रामेश्वरम – अयोध्या कैंट श्रद्धा सेतु एक्सप्रेस 24, 31 दिसंबर एवं सात जनवरी को एवं ट्रेन 22614 अयोध्या कैंट – रामेश्वरम एक्सप्रेस 22, 29 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग से होकर जाएगी। यह अपने पूर्व मार्ग के बजाय जफराबाद-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर होकर जाएगी।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।